#MUZAFFARPUR में दो शू’टर हथि’यार समेत गिर’फ्तार, जे’ल में रची गयी सरपंच ह’त्या की सा’जिश नाकाम

WhatsApp Image 2020-01-27 at 18.25.43

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर केंद्रीय का’रा में बं’द एक कै’दी ने 6 माह पूर्व हुए अपने पिता की ह’त्या के ek आ’रोपित की ह’त्या करने की यो’जना बना डाली और उसे अंजाम देने हेतु शू’टर भी बुलवा लिया, पर घट’ना को अंजा’म देने से समय पूर्व ही ऐन वक़्त पर सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हथि’यार समेत दो शू’टरों को गि’रफ्तार कर लिया. पू’छताछ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े दोनो शा’तिर शू’टरों ने सरपंच के ह’त्या की साजिश का खुलासा किया. वहीं पुलिस छा’पेमारी के दौरान मौके से फ’रार हुए अपने दो अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताये हैं.

WhatsApp Image 2020-01-27 at 18.25.57

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया की पुलिस को मीनापुर थाना क्षेत्र के हजरतपुर स्थित सूरज राज के चिमनी भट्टा के समीप कुछ अपरा’धकर्मियों के अपराध की मंशा से जमावड़े की सूचना मिली थी. मिली सूचना के सत्या’पन उपरांत चिन्हित स्थल की घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर दो अपरा’धकर्मियों को एक लोडे’ड देशी क’ट्टा, एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस और दो 8 एमएम की जिन्दा कारतूस के साथ गिर’फ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को चकमा दे 2 अपरा’धकर्मी फरार होने ने में सफल रहे. पकडे गए अपरा’धियों की पहचान अहियापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर सालिम निवासी प्रभु कुमार और मीनापुर थाना क्षेत्र के हजरतपुर निवासी बृजनंदन दास के रूप में की गई है. वहीं फरार अपराध’कर्मियों में मीनापुर थाना क्षेत्र के हजरतपुर निवासी दीपलाल सहनी और हथौड़ी थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी राम जी सहनी बताया गया है.

WhatsApp Image 2020-01-27 at 18.25.15

पुलिस पूछताछ के दौरान गिर’फ्तार अपराध’कर्मियों ने खुलासा करते हुए बताया की वे सभी मीनापुर निवासी जीतू राय के पुत्र मझौलिया सरपंच रतन राय की ह’त्या की योजना को अंजा’म देने के उद्देश्य से जुटे थे. उन्होंने बताया की जे’ल में बंद मीनापुर थाना क्षेत्र के खरहर निवासी सुजीत कुमार एवं मीनापुर के ही छितरपट्टी निवासी नितेश कुमार उर्फ़ मित्ता द्वारा 02 जुलाई 2019 को सुजीत के पिता दीप नारायण प्रसाद की हत्या के प्रति’शोध का बद’ला लेने के लिए मुजफ्फरपुर जे’ल में दो माह पूर्व ही साजि’श रची गई थी. जिसे समय पूर्व पुलिस की तत्परता से नाकाम कर दिया गया. सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया की फरा’र अपरा’धियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छा’पेमारी की जा रही है.

1555219097-shaheed_khudiram_bose_central_jail_muzaffarpur.jpg

जानकारी के अनुसार पकडे गए दोनों शू’टर लू’ट के एक मामले में जे’ल में बंद थे और कुछ दिनों पूर्व ही जे’ल से जमा’नत पर छूटे हैं. जे’ल में ही इनकी दोस्ती बाइकर गैंग के सुजीत कुमार और नितेश कुमार से हो गई, और जे’ल में ही सरपंच के ह’त्या की साजि’श रची गई.

IMG-20200128-WA0001.jpg

 

क्या है मामला

मुजफ्फरपुर के मीनापुर में शरा’ब तस्क’री का विरोध, भूमि विवा’द और पुरानी रं’जिश में मंगलवार 2 जुलाई 2019 की दोपहर अपरा’धियों ने एनएच-77 स्थित मुकसूदपुर चिमनी के पास बाइक से जा रहे दीपनारायण प्रसाद की ह’त्या कर दी थी. गई थी. खरहर गांव के दीपनारायण प्रसाद की ह’त्या मामले में मृ’तक का भतीजा पप्पू प्रसाद के बयान पर मझौलिया सरपंच रतन राय समेत 13 लोगों पर मीनापुर थाने में प्राथ’मिकी दर्ज  की गई थी. जिसमें नेवालाल प्रसाद, पूर्व सरपंच रामचन्द्र प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, शैलेन्द्र प्रसाद उर्फ मुन्ना सहित 9 नामजद सहित 13 काे आ’राेपित करते हुए पूर्व से जे’ल में बंद कोइली पंचायत के सरपंच मनोज कुमार को साजि’शकर्ता बताते हुए कहा था की मुजफ्फरपुर केंद्रीय का’रा में शरा’ब के धंधेबा’ज पूर्व सरपंच मनोज कुमार ने अपने साले सुनील कुमार की मदद से सा’जिश रच किसान दीप नारायण प्रसाद की ह’त्या करवा दी गई.

add.jpg

किसने र’ची सरपंच के ह’त्या की सा’जिश

 

मीनापुर थाना क्षेत्र के खरहर निवासी किसान दीप नारायण प्रसाद की हत्या से पूर्व ही उनका पुत्र लू’ट और छि’नतई के मामले में गिर’फ्तार हो कर जे’ल चला गया था. इस बीच उसके पिता दीप नारायण प्रसाद की ह’त्या कर दी गई. प्रति’शोध की आ’ग में जल रहे सुजीत ने अपने पिता की ह’त्या के आरो’पित की ह’त्या करने की यो’जना बना ली और सु’पारी दी गई लू’ट के मामले में जे’ल में बं’द बृजनंदन और प्रभु कुमार को.

IMG-20200128-WA0000.jpg

मृतक दीप नारायण की ह’त्या के बाद पप्पू प्रसाद के बयान के आधार पर ह’त्या मामले में 13 आरो’पितों में मझौलिया सरपंच रतन राय को पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी ने जांचोपरांत निर्दो’ष करा’र देते हुए प्राथमिकी में से नाम हटा दिया था जिससे सुजीत काफ़ी गु’स्से में था.

IMG-20190630-WA0024.jpg

दीप नारायण प्रसाद की ह’त्या से पूर्व 30 जून 2019 को पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में ही गठित विशेष पुलिस टीम ने ‘ऑपरेशन अहियापुर’ अभि’यान के दौरान दरभंगा फोरलेन व सीतामढ़ी हाईवे पर पि’स्टल के बल पर लू’ट और छि’नतई की 13 ताब’ड़तोड़ वारदा’त को अंजाम दने वाले बाइकर्स गैंग के खरहर के सुजीत कुमार समेत 9 शा’तिरों को अहियापुर व मीनापुर इलाके से दबोचा था. पुलिस ने लू’ट की 5 बाइक, एक स्कूटी, एक मोबाइल, एक लैपटॉप आदि सामान भी बरामद भी किया था.

IMG-20190630-WA0029.jpg

गिरोह के पकड़े गए अप’राधियों कि पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के मोथहा निवासी मिथिलेश कुमार, छिटरपट्टी निवासी नितेश कुमार, खरहर निवासी सुजीत कुमार, मझौलिया निवासी सुबोध कुमार, छपरा निवासी जितेंद्र कुमार (सभी थाना मीनापुर निवासी) और अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां निवासी राकेश साह, दो बिचौलिये क्रमश: अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ निवासी दिलीप कुमार एवं अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां डीह निवासी सचिन कुमार और लू’ट के वाहनों की खरीद बिक्री करने वाले अहियापुर थाना क्षेत्र के सिपाहपुर निवासी मो० जियाउल को भी छा’पेमारी कर गिर’फ्तार किया था.

add-1.jpg

addAd_1ad_1_28.575x3.97

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading