DU में प्रवेश करने के लिए 1 अप्रैल से आवेदन, 2 जून से 9 जून तक परीक्षाएं

#DELHI #INDIA : दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो सकती है। हाल में हुई एडमिशन ब्रांच सहित दाखिला को लेकर हुई बैठकों में इन तिथियों पर सहमति बनी है।

एनटीए को जिम्मेदारी : इस बार भी डीयू में स्नातक, परास्नातक, एमफिल और पीएचडी के प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डीयू ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी है। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एडमिशन ब्रांच का गठन डीयू में दाखिला प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए किया है और समिति अपने स्तर पर अन्य लोगों को जोड़कर काम कर रही है। इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया और दाखिला में किसी तरह की समस्या आने की संभावना कम है, क्योंकि समिति ने पहले ही डीयू के शिक्षक, छात्र व अभिभावकों से दाखिला को लेकर सुझाव मांगे थे। उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए ही तैयारी की जा रही है।

2 जून से 9 जून तक परीक्षाएं : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी डीयू की प्रवेश परीक्षा 2 से 9 जून के बीच करा सकती है। डीयू और एनटीए के बीच बातचीत अंतिम चरण में चल रही है। बहुत संभावना है कि इस सप्ताह डीयू तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दे।प्रवेश परीक्षा की फीस और अन्य विवरण पर भी डीयू में सहमति बन गई है।

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading