डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होकर खुलना, शेयर बाजार में गिरावट और कोरोना वायरस के प्रभाव से आज यानी सोमवार को सोने-चांदी के कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसियशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज हॉलमार्क 999 वाले 10 ग्राम सोने का मूल्य 40, 962 रुपये पर खुला जबकि शुक्रवार को यह 40, 153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यानी सोने के रेट में 535 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। वहीं चांदी भी आज शुक्रवार के मुकाबले 995 रुपये चढ़कर 47140 रुपये पर कारोबार कर रही है। यह रेट सराफा बाजार का नहीं है। यानी सोने-चांदी के जेवर के रेट इससे अलग हो सकते हैं। बता दें बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियां या बार के रूप में होता है।
