
PATNA (ARUN KUMAR) : रविवार को अहले सुबह से दोपहर तक के पांच घंटों में अपने ताब’ड़तोड़ तूफा’नी दौरे के दौरान डीजीपी श्री पाण्डेय ने सीमांचल के तीन जिले क्रमशः कटिहार, पूर्णिया और अररिया के कई थानों का औचक नि’रीक्षण किया और अपराध व वि’धि व्यवस्था संधा’रण समेत कई बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

सुबह 6:30 बजे सर्वप्रथम वे कटिहार के रतौरा थाना पहुंचे थे. रतौरा थाने के निरीक्षणोपरांत डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा के साथ जिले के रानीपत्रा थाना, मुफ़्फ़सिल थाना, सदर थाना और जलालगढ थाने का औचक नि’रीक्षण किया. उस के उपरांत वे अररिया जिले के सदर थाना पहुंचे. डीजीपी के अररिया जिले में प्रवेश कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक धूरत सयाली और पूर्णिया रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विनोद कुमार दौड़े भागे सदर थाना पहुंचे.

डीजीपी श्री पाण्डेय ने दैनिक पंजी, जप्ती रजिस्टर और हाजत का निरीक्षण किया. थानेदारों से हाल के दिनों में घ’टित गं’भीर श्रेणी के अप’राधों के खि’लाफ की गई का’र्रवाइयों की अद्यतन जानकारी हासिल की.

पूर्णिया रेंज के आईजी और एसपी को साथ लेकर सदर थाना से नरपतगंज थाना पर धा’वा बोला और थाने का निरीक्षण करते हुए हाजत और मा’लखाना रजिस्टर का मुआयना किया. रनिंग रजिस्टर और इलाके में अप’राध और विधि व्यवस्था कि जानकारी ली और थानों की समीक्षा की.

इस दौरान पूर्णिया रेंज के आईजी विनोद कुमार, कटिहार एसपी विकास कुमार, पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा और अररिया एसपी धूरत सयाली से सम्बंधित जिलों के लं’बित मामलों के त्व’रित निष्पा’दन, स्पी’डी ट्राय’ल, श’राब माफि’याओं पर रोक’थाम लगाने समेत कई मुद्दों पर जानकारी ली.

अप’राध और विधि व्यवस्था समेत कई अन्य बिंदुओं पर डीजीपी ने कई दिशा नि’र्देश देते हुए कार्य में लाप’रवाही बर’तने वाले थानेदारो को अविलम्ब हटाने की भी बात कही.

अपने निरीक्षण के दौरान डीजीपी श्री पाण्डेय ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पुलिस पदाधिकारी से लेकर सिपाही तक से जिंदादिली से मिले और उनकी हौ’सला-अफ’जाई करते हुए कहा की ऐसे ही ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करें और अप’राध व अपराधियों पर क’हर बन कर टू’ट पड़ें. किसी हाल में अप’राधियों के प्रति नरमी ना बरते.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अपरा’धियों को हर हाल में पक’ड़ना ही होगा. डीजीपी ने थानाध्यक्षों को जमीनी विवा’द में नहीं उलझने के साथ- साथ महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के स’ख्त निर्देश दिये. व्यवस्था से संतुष्ट हो कर पुलिस महानिदेशक नरपतगंज थाना से दोपहर 11:25 में सुपौल जिला के लिए प्रस्थान कर गए.

बता दें कि रविवार अहले सुबह 6:30 बजे ही बिना किसी पूर्व सूचना के डीजीपी कटिहार पहुँच गए थे जहाँ उन्होंने सर्वप्रथम रतौरा थाने का औ’चक निरी’क्षण किया था. इससे पूर्व डीजीपी के सीमांचल आगमन की सूचना पर सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों के बीच ख’लबली मची रही की डीजीपी के सीमांचल के किसी भी जिले में अचा’नक आगमन पर थाने की समीक्षा के दौरान कोई त्रु’टि ना दिखे, सभी कुछ अप टू डेट रहे.

रविवार अहले सुबह ही बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय सीमांचल के कटिहार जिला पहुंचे थे. डीजीपी के सीमांचल में प्रवेश की सूचना फैलते ही कटिहार समेत अररिया, पूर्णिया और किशनगंज के सभी पुलिस पदाधिकारी हाई अलर्ट पर हो गए थे, की ना जाने कब किस थाने में डीजीपी साहब अवतरित हो जाएं.

अहले सुबह कटिहार के रतौरा थाना पहुँचते पूरे जिले के पुलिस अधिकारियों में हड़’कंप मच गया. एसपी से लेकर सभी थानेदार सतर्क हो गए. भागे भागे एसपी विकास कुमार भी थाने पहुंचे थे.





