दिल्ली के चार दिवसीय दौरे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार की दोपहर पटना लौट आए। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने एक फरवरी को वहां पहुंचे थे। दिल्ली में उन्होंने कई चुनावी सभाओं को संबोधित किया। गौरतलब हो कि एनडीए के तहत दिल्ली की दो विधानसभा सीटों पर जदयू के उम्मीदवीर भी मैदान में हैं। वहां आठ फरवरी को मतदान होना है।

