बिहार के जदयू नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में मंगलवार को प्रचार अभियान चलाया। कहा कि दिल्ली में एनडीए की जीत तय है। संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान बिहार जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि दिल्ली की जनता ने विकास के लिए एनडीए को जिताने का संकल्प लिया है। विशेषकर बिहारियों ने विकास के लिए एनडीए को मौका देने का मन बना लिया है।

मंत्री मदन सहनी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, प्रवक्ता निखिल मंडल, अरविंद निषाद आदि ने भी जनसंपर्क अभियान चलाया। वहीं, जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह, छोटू सिंह, नंदकिशोर कुशवहा ने जनसंपर्क अभियान चलाकर संगम बिहार के प्रत्याशी डॉ. शिवचरण लाल गुप्ता के लिए वोट मांगे। कहा कि दिल्ली चुनाव में एनडीए की जीत तय है।
