#JHARKHAND #INDIA : रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद से करीब साढ़े चार घंटे तक मुलाकात कर लौटे तेज प्रताप यादव ने बताया कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है। चेहरा गिरा हुआ है, शुगर भी बढ़ा हुआ है। उनके साथ लगातार ही समस्या चल रही है। उनका उचित इलाज करवाना जरूरी है।

उन्होंने राज्य सरकार से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की मांग की। तेज प्रताप पिता लालू प्रसाद से मिलने के लिए सोमवार की शाम ही रांची पहुंचे थे। इसके बाद वे दिन के 12 बजे रिम्स मिलने पहुंचे और करीब 4:30 बजे रिम्स से बाहर निकले। इस दौरान काफी संख्या में राजद समर्थक पहुंचे हुए थे। उनके साथ झारखंड और बिहार के कई नेता मौजूद थे। इससे पहले सुबह 10 बजे से ही तेज प्रताप यादव से मुलाकात करने के लिए राजद समर्थक रिम्स पहुंचने लगे थे।

इधर, लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ. उमेश ने बताया कि लालू प्रसाद की पहली रिपोर्ट ठीक नहीं रही। अगली रिपोर्ट शनिवार-रविवार तक आएगी, जिसके बाद उनके इलाज को लेकर निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें हायर सेंटर भेजना या नहीं। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि लालू प्रसाद को जो दवा दी गई है उससे उनको लाभ मिलेगा।
