IND_VS_NZ : दूसरे ODI में ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का संभावित प्लेइंगXI

सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (8 फरवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में दूसरे वनडे मैच में उतरेगी। टी-20 सीरीज में 5-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मैच में चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट में अपने सर्वोच्च स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह जीत दर्ज की। ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा।

न्यूजीलैंड ने यहां दोनों टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारत ने अलग अलग हालात में बखूबी लक्ष्य का पीछा किया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में भारत पर पूरी तरह से दबाव बनाया और भारतीय गेंदबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था। भारतीय फील्डिंग भी पिछले मैच में लचर थी। चेन्नई, मुंबई और हैमिल्टन में हर जगह हार का अहम कारण लचर फील्डिंग रही।

ऐसा हो सकता है भारत का संभावित प्लेइंगXI:
मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

ऐसा हो सकता है न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंगXI:
टॉम लाथम (कप्तान और विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, जिम्मी नीशाम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउदी, हामिश बेनेट।

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading