19 फरवरी को होगी नव गठित श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक

राम मंदिर निर्माण को लेकर नव गठित श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक 19 फरवरी को नई दिल्ली में होने की तैयारी है। ट्रस्ट के गठन के बाद पहली बैठक को लेकर माघ मेला क्षेत्र में हलचल बढ़ गई है। इस बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान हो सकता है। हालांकि बैठक कहां होगी और कब होगी, इस पर अंतिम रूप से निर्णय सोमवार को होने की उम्मीद है।

ट्रस्ट के गठन के बाद पहली बैठक को लेकर सभी में उत्सुकता थी। दो दिनों से चर्चा हो रही थी कि पहली बैठक प्रयागराज या फिर नई दिल्ली में हो सकती है। लेकिन बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रयागराज में बैठक के प्रस्ताव को टाल दिया गया है। प्रयागराज से स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को ट्रस्ट में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading