
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : समकालीन अभियान के दौरान मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में का’र्रवाई कर एक दर्जन शा’तिर अपरा’धकर्मियों को हथि’यार समेत गिर’फ्तार करते हुए हुए एक बहुचर्चित ह’त्याकां’ड का पटा’क्षेप कर दिया. पुलिस को कई मामलों में इनकी तला’श थी.

मामले की जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया की अहियापुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड में 17 जनवरी की रात हुई साधुगाछी शेखपुर निवासी पेशकार अरविंद शरण के पुत्र विनीत कुमार उर्फ शानू ह’त्याकांड में 3 व्यक्तियों को हथि’यार के साथ गिर’फ्तार किया गया है.

बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित सोनाली हॉस्पिटल के बगल में शेखपुर ढाब वाले रास्ते में कुछ अपरा’धकर्मियों के जमा’वड़े की सूचना पर सिटी एसपी नीरज कुमार, डीएसपी नगर राम नरेश पासवान के नेतृत्व में की गई छा’पेमारी के दौरान मीनापुर के सलेमपुर निवासी शिव कुमार (वर्तमान में अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब), अहियापुर थाना क्षेत्र के कमरथु निवासी कन्हाई जी (वर्तमान में शहबाजपुर, सामुदायिक भवन के पीछे, थाना अहियापुर) और मीनापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी राजीव कुमार को गिर’फ्तार कर लिया. तला’शी के दौरान इनके पास से दो देशी क’ट्टा, चार राउंड जि’न्दा कार’तूस और एक आईडिया कंपनी का माइक्रो सिम बराम’द किया गया है.

गिर’फ्तार आरो’पियों ने शानू ह’त्याकांड में अपनी संलि’प्तता स्वीकार करते हुए बताया की शानू की ह’त्या आपसी रं’जिश का नती’जा है. ह’त्याकांड में गिर’फ्तार एक हरियाणा निवासी युवक की निशा’नदेही पर इन्हे गिर’फ्तार किया गया है. ह’त्याकां’ड को अंजा’म देने हेतु दिल्ली से युवक आये थे, जिन्होंने इसे अंजा’म दिया. एसएसपी ने बताया की गो’ली मा’रने वाला युवक फ’रार है, जिसकी तला’श में पुलिस छा’पेमारी कर रही है.


एक अन्य मामले में हथौड़ी थाना की पुलिस ने लू’ट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के लालपुर मोड़ स्थित स्टेट बोरिंग के पास हथि’यार के साथ ज’मा हुए दो अप’राधकर्मियों को हथि’यार के साथ दबो’च लिया. पकडे गए अप’राधकर्मियों की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के घरवारा निवासी सौरभ कुमार और मो. अख्तर के रूप में की गई है. पुलिस ने इनके पास से दो देशी क’ट्टा और दो जि’न्दा कार’तूस ब’रामद किया है. एसएसपी जयंत कांत ने बताया की दोनों के खि’लाफ बोचहां थाना में लू’ट और डकै’ती के मामले पूर्व से द’र्ज हैं.

मुशहरी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार द्वारा थाना क्षेत्र के भटौलिया नहर पर अप’राधियों के जमघट की सूचना के आलोक में की गई का’र्रवाई में छा’पेमारी के दौरान 3 शा’तिर अपरा’धियों को हथि’यार व कार’तूस के साथ गिर’फ्तार कर लिया. इस सम्बन्ध में एसएसपी जयंतकांत ने बताया की आधा दर्जन से अधिक अपरा’धकर्मियों द्वारा भटौलिया नहर पर अपरा’ध का’रित करने के उद्देश्य से जुटने की सूचना पर एएसपी पूर्वी अमितेश कुमार के नेतृत्व में घे’राबंदी कर छा’पेमारी की गई.

छा’पेमारी के दौरान अन्य अपरा’धी फ’रार होने में सफल रहे, जबकि तीन को गिर’फ्तार कर लिया गया. पुलिस गिर’फ्त में आये अप’राधियों की पहचान भटौलिया निवासी अरविन्द कुमार, तरौरा गोपालपुर निवासी बिट्टू कुमार और गंगापुर निवासी अभिषेक उर्फ़ विगु (सभी मुशहरी थाना) के रूप में की गई है. इनके पास से तला’शी के दौरान एक देशी पि’स्टल, दो राउंड जि’न्दा का’रतूस, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरा’मद किया गया है. गिर’फ्तार अप’राधी पूर्व से डकै’ती और लू’ट के मामले में वां’छित रहे हैं. इनके स्वीका’रोक्ति बयान के आधार पर इनके फरा’र साथियों की तला’श में पुलिस जुटी है.

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह और एएसपी पूर्वी अमितेश कुमार के नेतृत्व में कटरा थाना द्वारा की गई का’र्रवाई के दौरान 3 शा’तिर अपरा’धकर्मियों को हथि’यार के साथ गिर’फ्तार किया गया है. गिर’फ्तार सभी अप’राधी कटरा थाना के लूट और डकै’ती के कई मामलों में वां’छित थे. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धनौर स्थित गैस एजेंसी के पास कुछ अप’राधकर्मियों के जमा’वड़े पर की गई छा’पेमारी के दौरान विसौथा निवासी संजीत मंडल, धनौर निवासी अखिलेश कुमार और कोपी निवासी मनोज सहनी (सभी थाना कटरा) को 02 देशी पि’स्तौल और 06 जि’न्दा का’रतूस बरा’मद किया गया है.

एसएसपी जयंतकांत ने बताया की गिर’फ्तार आरो’पियों के स्वीकारोक्ति बयान से कई कां’डों का खु’लासा हुआ है, साथ ही इनके ब’यान के आधार पर कई अन्य कां’डों का खु’ला’सा होने की संभावना है. पुलिस टीम इनके आप’राधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति बयान और बरा’मद मोबाइल के सीडी’आर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य फ’रार साथियों की तला’श में छा’पेमारी कर रही है.



