बीटीएस ने अनेक पदों पर आवेदन मांगे हैं। बता दें कि जेई यानी जूनियर इंजीनियर के 6379 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2020 है।
पद का नाम पद संख्या वेतनमान/ग्रेड पे
कनीय अभियंता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) 6,379 4600/-
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
न्यूनतम आयु – 18 वर्ष

अधिकतम आयु अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष एवं अनारक्षित (महिला) के लिए 40 वर्ष है।
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरूष / महिला के लिए- 40 वर्ष
शुल्क : सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजार वर्ग के लिए – 200 /-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बिहार के निवासी) के लिए – 50/-
बिहार राज्य से बाहर के आवेदक (किसी भी वर्ग की महिला / पुरूष के लिए)- 200 रुपये
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा
