मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने यूजरबेस को लेकर बड़ा एलान किया है। व्हाट्सएप का कहना है कि इस समय उसके प्लेटफॉर्म के साथ करीब 2 अरब से ज्यादा यूजर्स जुड़े हैं। व्हाट्सएप अब भी यूजर्स के मामले में फेसबुक से काफी पीछे है।
इस समय 2.4 अरब यूजर्स फेसबुक के साथ है। वहीं, व्हाट्सएप ने अब तक भारतीय यूजर्स का आकड़ा जारी नहीं किया है। आपको बता दें कि पिछले साल व्हाट्सएप के भारतीय यूजर्स की संख्या 40 करोड़ के पास पहुंच गई थी।
टेलीग्राम और वीचैट लगातार व्हाट्सएप को चुनौती देते आए हैं। यूजरबेस की बात करें तो चीन में वीचैट के यूजर्स की संख्या 1 अरब के पास है, तो दूसरी तरफ टेलीग्राम के साथ 30 करोड़ यूजर्स जुड़े हैं।

2009 में व्हाट्सएप की शुरुआत हुई थी। इसके बाद देखते-ही-देखते व्हाट्एप के यूजरबेस में इजाफा हुआ था। अब 2020 में यूजर्स का आकड़ा 2 अरब तक पहुंच गया है।
व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे साथ 2 अरब यूजर्स जुड़े हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप ने कहा है कि तकनीक के इस जमाने में मजबूद इनक्रिप्शन की जरूरत है, जिससे यूजर्स का डाटा बहुत सुरक्षित रहेगा। साथ ही हमने प्लेटफॉर्म के जरिए वीडियो कॉलिंग और चैटिंग की सुविधा से यूजर्स के बीच लंबी दूरी को कम किया है।
