निर्माता दिनेश विजन ने अपनी अगली फिल्म अंग्रेजी मीडियम का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।हिंदी सिनेमा जगत के अभिनेता इरफान खान फिर से परदे पर हैं, अपनी पूरी रंगत, मोहब्बत और मेहनत के साथ। लेकिन, इस बार उनकी ये मोहब्बत अपनी बेटी के लिए है।
फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर को अगर इस साल का अब तक का बेहतरीन ट्रेलर कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। इरफान खान को एक जवान हो रही बिटिया के पापा के रूप में पेश किया गया है जो अपनी बेटी का एक विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमीशन कराने के लिए कुछ भी कर गुजरने पर आमादा है।

ट्रेलर में इरफान का सबसे दमदार संवाद तब आता है जब बिटिया अपने बड़े होने की बात कहती है और ‘फ्रीडम’ मांगती है, इरफान का किरदार बोलता है, ‘भारत को अंग्रेजों से आजादी लेने में दो सौ साल लगे थे तू 18 तक तो रुक ही सकती है।’
ट्रेलर में हर किरदार अपनी पूरी रंगत में है। कलाकारों में इरफान के साथ-साथ करीना कपूर और राधिका मदान तो पूरी लय में दिखते ही हैं।
