बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी सिनेमाघरों में बनी हुई है। कुछ राज्यों में टैक्स फ्री होने की वजह से तानाजी ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। फिल्म ने अब तक 269.25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
12 फरवरी को फिल्म का कुल कलेक्शन करीबन 79 लाख के आसपास रहा। पांचवें हफ्ते के अंत तक फिल्म करीब 270 करोड़ रुपये कमा लेगी।

जिस तरह दर्शकों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है उससे तो यही लग रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब यह फिल्म 300 करोड़ के क्लब में पहुंच जाएगी। फिल्म का कलेक्शन महाराष्ट्र से ज्यादा हो रहा है। हालांकि तानाजी कमाई के हिसाब से पहले ही हिट का दर्जा पा चुकी है।
तानाजी ने रिलीज के पहले हफ्ते में धुआंधार कलेक्शन करते हुए 118.91 करोड़ जुटा लिए थे। फिल्म का कुल बजट 125 करोड़ है।
