Samsung Galaxy S20 Ultra, Galaxy S20+, Galaxy S20 की भारत में लॉन्चिंग से पहले कीमत का हुआ खुलासा, जानें…

सैमसंग ने भारत में लॉन्चिंग से पहले ही Samsung Galaxy S20 Ultra, Galaxy S20+, Galaxy S20 की कीमत की जानकारी दे दी है। साथ ही गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस20प्लस और गैलेक्सी एस20 की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है, वहीं फोन 6 मार्च से बाजार में उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy S20 की कीमत 66,999 रुपये, Galaxy S20+ की कीमत 73,999 और Galaxy S20 Ultra की कीमत 92,999 रुपये है। प्री-बुकिंग ऑफर्स की बात करें तो S20 Ultra के साथ गैलेक्सी बड्स प्लस सिर्फ 1,999 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा सैमसंग केयर प्लस की भी सुविधा मिलेगी जिसमें एक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन मिलेगा।

कंपनी ने इस फोन में 6.2 का क्वाड एचडी प्लस डाइनैमिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल है। इसके साथ ही यूजर्स को इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 7nm ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 8जीबी और 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग ने इस डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मौजूद है।

add

सैमसंग S20+ फोन में 6.7 इंच का क्वाड एचडी प्लस डाइनैमिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,440×3,200 पिक्सल है। सात ही यूजर्स को इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 8जीबी और 12जीबी रैम और 128-512 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एक टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग ने इस डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-12 मेगापिक्सल के सेंसर और एक डेप्थ सेंसर मौजूद है।

add 1

सैमसंग S20 अल्ट्रा फोन को सीरीज के प्रीमियम वेरिएंट के रूप में पेश किया है। फीचर्स की बात करें तो यूजर्स को इस डिवाइस में 6.9 इंच का क्वॉड एचडी+ डाइनैमिक एमोलेड 2 एक्स डिस्प्ले मिला है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट और HDR10+ सर्टिफिक्शन के साथ आता है।इस फोन को दो रैम वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा गया है, जिसमें 12जीबी रैम +128जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट शामिल हैं।

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक डेप्थ सेंसर मौजूद हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading