टेक कंपनी एलजी ने नए साल की शुरुआत में K सीरीज के तहत के61 (LG K61), के 51एस (LG K51S) और के 41एस (LG K41S) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों फोन में यूजर्स को लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे।
इसके अलावा इन तीनों डिवाइसेज में चार कैमरे के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने अब तक तीनों स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।
एलजी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी अब तक नहीं मिली है।

LG K61 में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसके साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए चार जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
LG K51S में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 3 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद हैं।
LG K41S में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 3 जीबी रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
