रियलमी जल्द ही भारत में पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। Realme में 24 फरवरी को भारत में Realme X50 Pro स्मार्टफोन पेश करेगी जो कि भारत का पहला 5जी फोन होगा।
इसी साल जनवरी में रियलमी ने लंबे समय से अपने पहले 5जी फोन एक्स 50 5जी को चीन में लॉन्च किया है। लोगों को रियलमी एक्स 50 5जी में दमदार प्रोसेसर और कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कंपनी ने इस फोन के तीन रैम वेरिएंट चीन के स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं, जिसमें 6 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज शामिल हैं।
कंपनी ने इस फोन में 6.57 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका 120 गीगा हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 765जी का सपोर्ट दिया गया है।
