Oppo Find X2 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में लॉन्च किया जाना था मगर कार्यक्रम रद्द होने की वजह से अब इस फोन को मार्च में छह तारीख को पेश किया जाएगा।

हाल ही में ओप्पो का एक इनवाइट लीक हुआ है, जिससे मालूम चला है कि ओप्पो फाइंड एक्स 2 को6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो इस फोन के साथ ही चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 को भी लॉन्च करेगी। इसके साथ ही क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले भी दस्तक देगी, जो 2K डिस्प्ले हो सकती है।

ओप्पो फाइंड एक्स 2 को पहले वियतनाम में लिस्टेड किया जा चुका है, जिससे पता चला था कि इस फोन में 6.5 इंच का अमोलेड स्क्रीन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी जाएगी। लीक के मुताबिक, इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,065 mAh की बैटरी होगी।