पटना हाई कोर्ट ने जिला जजों के लिए 27 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है।
पटना हाईकोर्ट में जिला जजों की नियुक्ती के लिए आवश्यक निर्देश-
पदों की संख्या – 27
शैक्षिक योग्यता- एलएलबी और कम से कम 7 साल का कोर्ट में अभ्यास का अनुभव
आयु सीमा – 1 जनवरी,2020 से अभ्यर्थी की आयु 35-50 वर्ष के बीच हो
वेतनमान- 51550 रू.- 63070 रू. तक

आवेदन शुल्क-
सामान्य श्रेणी /ओबीसी श्रेणी के लिए- 1000 रू./-
अनुसूचित जाति /जनजाती के लिए -500 रू./-
अभ्यर्थी 21 फरवरी,2020 से लेकर 21 मार्च, 2020 तक पटना हाईकोर्ट में जिला जजों की नियुक्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।फोटो अपलोड़ करने की अंतिम तिथि 8 मार्च, 2020 है।
नौकरी का स्थान : पटना, बिहार
