सैमसंग ने भारत में अपने मिडरेंज स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस10 लाइट का 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट लॉन्च किया है। Galaxy S10 Lite के 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में 8 जीबी रैम मिलेगी। बता दें कि अभी तक भारत में गैलेक्सी एस10 लाइट का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मौजूद था।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। गैलेक्सी एस10 लाइट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Galaxy S10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सैमसंग गैलेक्सी 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है।
