वीवो ने जेड सीरीज के लेटेस्ट जेड6 5जी स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है। इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप, एचडी डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिला है, जिससे फोन गेम खेलने के दौरान गर्म नहीं होगा। हालांकि, वीवो ने इस फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
वीवो ने इस फोन को 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ चीनी बाजार में उतारा है। कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,198 (करीब 22,000 रुपये) और दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,598 (करीब 26,000 रुपये) रखी है।

कंपनी ने इस फोन में 6.57 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
वीवो ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है।
