स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने नए साल की शुरुआत करते हुए रेनो सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन रेनो 3 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस फोन में चार कैमरे, दमदार प्रोसेसर और बैटरी का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा इस फोन को खास बनाने के लिए डॉल्बी एटमॉस और OSIE (ओप्पो स्क्रीन इमेज इंजन) दिया गया है।
ओप्पो ने इससे पहले रेनो सीरीज के कई डिवाइसेज बाजार में उतारे थे, जिनको खरीदने के लिए लंबी-लंबी कतारे लगी थी।
ओप्पो ने इस फोन को 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने पहले वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये और दूसरे वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये रखी है। वहीं, इस फोन के 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की सेल 6 मार्च से शुरू हो जाएगी।
दूसरी तरफ कंपनी ने Enco Free बड्स को 7,990 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया है। इन बड्स की सेल 6 मार्च से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने OPPO Enco W31 को भी उतारा है, लेकिन कंपनी ने इसकी सेल की जानकारी साझा नहीं की है।

वहीं, कंपनी जल्द ही स्मार्टवॉच लॉन्च करेगी। हालांकि, इस स्मार्टवॉच के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
ओप्पो ने इस फोन में 6.7 इंच का सुपर ई3 एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। साथ ही यह फोन डुअल पंचहोल के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी95 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है।
कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है।
