
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जहाँ एक ओर पुलिस एक मामला पूरी तरह सुल’झा नहीं पाती की दूसरी ओर दुस्सा’हसी अपरा’धकर्मी नई घ’टना को अंजा’म देकर पुलिस के माथे की शि’कन बढ़ा दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में घटित हुआ हैं, जहाँ अपरा’धकर्मी फाय’रिंग करते हुए एक पेट्रोल पम्प कर्मी को सरेआम लू’ट कर फ’रार हो गए. घट’ना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शहर की सीमा सील कर वाहन जां’च अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार मिठनपुरा और मुशहरी थाना सीमा क्षेत्र कन्हौली चौक पर स्थित भारत पेट्रोलियम के माँ तारा फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप के मैनेजर से 5 लाख रूपए लू’ट लिया और फ’रार हो गए. दिनद’हाड़े हुई इस लू’ट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह समेत मिठनपुरा थानाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद दल बल के साथ मौके पर पहुँच घटना के बाबत जानकारी हासिल करते हुए जां’च पड़ताल की.

पेट्रोल पंप मैनेजर दिलीप कुमार वर्मा ने बताया की दोपहर तीन बजे लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल चौक (कन्हौली) स्थित माँ तारा फ्यूल्स के मैनेजर दिलीप कुमार वर्मा रविवार और सोमवार दोपहर तक की बिक्री के पांच लाख रूपए एक थैले में रख कर स्टेट बैंक के बेला शाखा में जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वह बेला रोड के राजपूत द्वार कॉलोनी की गली में घुसे की पहले से पी’छा कर रहे नीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने हथि’यार के बल पर रोक लिया और झप’ट्टा मार कर थैला छीन लिया. वि’रोध करने पर अपरा’धियों ने मोबाइल भी छीन लिया और एक गो’ली भी चलाई पर निशाना चू’क गया. इसके बाद सभी अप’राधी हथि’यार लहराते फ’रार हो गए. उन्होंने बताया की सभी अप’राधी 25 से 30 वर्ष आयु वर्ग के थे और दो ने गमछा से मुँ’ह बाँध रखा था वहीं बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने था. लूट की खबर मिलते ही आसपास लोगो की भी’ड़ लग गई.

सुचना पर पहुंचे सिटी एसपी और मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने पीड़ित से जानकारी हासिल करते हुए अपरा’धियों की भागने की दिशा में काफी दूर तक छा’नबीन की. आगे जाने पर पीड़ित मैनेजर द्वारा बताया गया की अपरा’धियों ने भागने के दौरान जंगल-झा’ड़ियों में कुछ फेंका है. पुलिसकर्मियों द्वारा काफी खो’जबीन करने पर एक मोबाइल बरा’मद किया गया जो पेट्रोलपंप कर्मी से अपराधियों ने लू’ट लिया था.

सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने लू’ट की पुष्टि करते हुए बताया की पेट्रोलपम्पकर्मी से 4 से 5 लाख रूपए की लू’ट की बात सामने आ रही है, जिसे बाइक सवार 3 अपरा’धियों ने अंजा’म दिया है. आसपास के सीसीटीवी फु’टेज खंगा’ले जा रहे है. घट’ना में शामिल अपरा’धियों को चि’न्हित करते हुए जल्द की उन्हें गिर’फ्तार कर लिया जायेगा. सिटी एसपी श्री सिंह ने बताया की लूट की बढ़ती वा’रदातों के मद्देनजर मुशहरी थानाध्यक्ष और मिठनपुरा थानाध्यक्ष द्वारा उक्त पेट्रोल पंप व्यवसायी और कर्मियों को बैंको में पैसे जमा कराये जाने के दौरान पुलिस को सूचित करने और एस्कॉ’र्ट की मदद लेने के निर्देश दिए जा रहे थे, बावजूद निर्दे’शों के अनुपा’लन में अनदे’खी की जा रही थी.

आशं’का जताई जा रही है किसी स्थानीय लाइ’नर ने पूरी रे’की कर घट’ना को अंजा’म दिया है. लु’टेरों को अच्छी तरह ज्ञात था की रविवार को बैंक बं’दी के कारण दो दिनों की बिक्री के पैसे पेट्रोल पंप कर्मी सोमवार को जमा कराने जायेंगे. तीनो अपरा’धकर्मियों के मुँह ढक’ने से किसी स्थानीय अप’राधी की संलि’प्तता से भी इंकार नहीं किया जा सकता. फ़िलहाल पुलिस अपरा’धियों को चि’न्हित करने की दिशा में पेट्रोल पंप से लेकर घट’ना स्थल और अपरा’धियों की भा’गने की दिशा में लगे सीसीटीवी फु’टेज को खंगाल रही है. ताब’ड़तोड़ लू’ट की घट’नाओं से पुलिस प्रशासन से लेकर जिलावासी तक परे’शान हैं.


