बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोगों ने उनपर असम की संस्कृति गमोसा के अपमान का आ’रोप लगाया है। गुवाहाटी एयरपोर्ट यामी ने जाने अनजाने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद उन्हें ट्वीट करते हुए सफाई भी देनी पड़ी।
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एक फैन ने यामी को गमोसा भेंट करने की कोशिश की। लेकिन यामी ने उसे झटक कर खुद से अलग कर दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद यूजर्स ने यामी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा- ”हमने आपसे ये उम्मीद नहीं की थी आप अपने फैन की भावना का सम्मान करते हुए उसे अपने पास रख सकती थीं।’
यामी ने ट्विटर पर लिखा- ”मेरा रिएक्शन सिर्फ सेल्फ डिफेंस था। एक महिला होने के नाते मैं तब बहुत असहज हो जाती हूं, जब कोई मेरे बहुत करीब आ जाता है।”यामी गौतम ने लिखा- ”मुझे या किसी भी लड़की को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती, लेकिन यदि कोई बर्ताव या व्यवहार बुरा लग रहा है तो उसके खिलाफ आवाज उठाना या उसे रोकना भी बेहद जरूरी है।”
