बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गया है। पहले दिन नामांकन के लिए करीब साढ़े तीन सौ छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया। नामांकन के लिए विद्यार्थी 12 मार्च तक विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर आवेदन दे सकते हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से 18 मार्च को मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा। इस बार सेंट्रलाइज मेरिट लिस्ट जारी करने की बात कही गई है।

कॉलेजों और विवि के स्नातकोत्तर विभागों का आवंटन काउंसिलिंग में विकल्प देने के बाद ही किया जाएगा। यूएमआइएस कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन झा ने कहा कि मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अगले दो दिनों तक विद्यार्थियों को संबंधित विभाग से संपर्क करना होगा। यहां काउंसिलिंग होगी। इसमें छात्र अपना विकल्प देंगे।

अगर छात्र पीजी विभाग में नामांकन करना चाहते हैं या विवि से संबद्ध दूसरे जिले के कॉलेज में नामांकन कराना चाहते हैं तो इसके लिए विकल्प चुनना होगा। इसके दो से तीन दिन में छात्रों का नाम कॉलेज के साथ नामांकन के लिए आवंटित किया जाएगा।