मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर वि’वाद छिड़ गया है। शो के एक एपिसोड में भाषा को लेकर ब’वाल मचा हुआ है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आपत्ति जताते हुए मेकर्स और अभिनेता अमित भट्ट से माफी की मांगी है। अमित भट्ट ने माफी भी मांग ली है लेकिन मामला ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है।

एक एपिसोड में ‘चंपक चाचा’ यानि अमित भट्ट ने डायलॉग बोला था कि मुंबई की भाषा हिंदी है। वीडियो वायरल होते ही एमएनएस ने धम’की दी कि अगर शो के निर्माता और कलाकार शो के माध्यम से सभी मराठी जनता से माफी नहीं मांगते हैं तो वो शो की शूटिंग होने नहीं देंगेे।
शो के मेकर असित मोदी ने ट्वीट कर लिखा- ‘मुंबई महाराष्ट्र में हैं और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा मराठी ही है। इसमें कोई दो राय नहीं है। मैं भारतीय हूं। महाराष्ट्रियन हूं और गुजराती भी हूं। सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं। जय हिंद।’
