
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : पुलिस की कार्यशैली से क्षु’ब्ध हो रेंज आईजी कार्यालय के मेन गेट पर ह’त्या के प्रयास के आरो’पितों की गिर’फ़्तारी की मांग और जा’न माल की सुर’क्षा की गु’हार लगाते हुए परिवार सहित ध’रने पर बैठे मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी निवासी प्रॉपर्टी डीलर मो. अफ़रोज़ ने पुलिस पर प’क्षपात का आ’रोप लगाते हुए कहा की द’बंग आरो’पितों पर का’र्रवाई करने से हि’चक रही हैं पुलिस. भविष्य में मेरी ह’त्या हो जाती है तो इसकी पूरी जवाबदे’ही मिठनपुरा थाना की होगी. आईजी कार्यालय गेट पर बुधवार सुबह ध’रना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने ध’रना दें रहे लोगों को उक्त स्थल से हटाया.
धर’ना पर बैठे पीड़ित मो. अफरोज उर्फ़ लक्की ने बताया की मड़वन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 के जिला पार्षद मो. नौशाद आलम द्वारा जमीन के नाम पर करीब 32 लाख रूपए गब’न करने की नियत से 29 जनवरी की रात्रि जा’नलेवा हम’ला करते हुए फा’यरिंग की गई थी. गो’ली दीवार से जा ट’कराई और वे बाल बाल ब’च गए थे.

क’ट्टे में दूसरी गो’ली लो’ड नहीं हो सकी और सड़क पर गिर गई. शो’र मचाते हुए लक्की पास में बन रहे सरस्वती पूजा पंडाल में पहुंचे जहाँ लोगों को एकजु’ट होते देख बाइक सवार तीनों अप’राधी फ’रार हो गए. पुलिस ने मौके से एक खो’खा और 315 बो’र की एक जिन्दा का’रतूस भी बरा’मद किया था. मामले में मड़वन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 के जिला पार्षद मो. नौशाद आलम समेत 3 के खि’लाफ प्राथ’मिकी द’र्ज कराई गई थी. बावजूद एक माह बीत जाने के बाद भी मिठनपुरा पुलिस अब तक कोई का’र्रवाई नहीं कर सकी हैं.

मो. अफ़रोज़ ने बताया की अपने ऊपर हुए जा’नलेवा हम’ले के मामले 2 फ़रवरी और 27 फ़रवरी को पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार के पास भी परिवार सहित जा’न माल की सु’रक्षा हेतु गुहा’र लगाते हुए आ’रोपितों की गिर’फ़्तारी की मांग की थी, जिस पर आईजी श्री कुमार ने भी यथोचित कार्र’वाई का आ’श्वासन देते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर को का’र्रवाई हेतु निर्देशित किया था.

मो. अफरोज ने बताया की पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान के पास भी गुहा’र लगाई, जिस पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष को विधिसम्मत का’र्रवाई हेतु निदे’शित करने की बात डीएसपी महोदय द्वारा कही गई, पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष भगीरथ प्रसाद द्वारा का’र्रवाई हेतु किसी प्रकार का कोई आ’देश प्राप्त नहीं होने की बात कही जा रही हैं. आरो’पितों द्वारा केस उठाने की बार बार ध’मकी देने के हवाले पर मिठनपुरा थानाध्यक्ष द्वारा कहा जाता हैं की-“ज्यादा ड’र लगता हैं तो पूरे परिवार के साथ आकर थाना पर सो जाइये”.

क्या है मामला –
करजा थाने के मंसूरपुर चमरुआ निवासी मो. नौशाद आलम जो मड़वन प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 22 के जिला पार्षद भी हैं, उन्होंने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग चौड़ी, वार्ड 46 निवासी प्रॉपर्टी डीलर मो. अफ़रोज़ आलम उर्फ़ लक्की की पत्नी के नामित पकड़ी के मकदुमपुर कोदलियां की 20 लाख रूपये कट्ठा की एक जमीन का महदना’मा एक लाख 75 हजार रूपये देकर करा लिया और ब’काया राशि रजिस्ट्री के समय देने की बात कहते हुये चेक दिया जो बाउंस कर गया.

पूर्व के भी एक जमीन बिक्री के 14 लाख 40 हजार रूपए मो. नौशाद पर ब’काये की बात मो. अफरोज द्वारा कही गई हैं. उक्त सभी ब’काया राशि को गब’न करने के नि’यत से अपने साथियों संग 29 जनवरी की रा’त्रि गो’ली भी चलाई. मो. अफरोज ने बताया की पूर्व में भी मो. नौशाद अपने साथियों संग स्कार्पियो में उठा कर उनके साथ मा’रपी’ट की थी और पानी टंकी चौक पर उसे छो’ड़ दिया था. मामले में मो. नौशाद आलम का पक्ष लेने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल स्विच ऑफ़ बताया.

गौरतलब हो की जिले में सबसे अधिक ह’त्या या ह’त्या के प्रयास के मामले जमी’नी विवा’द से सम्बंधित होते हैं. इसके बावजूद पुलिस इन मामलों पर गं’भीर होते हुए संज्ञा’न नहीं लें रही जिससे किसी अप्रि’य घट’ना घटि’त होने की सम्भा’वना बनी रहती है. पूर्व में कई ऐसे मामले प्रकाश में आये हैं जिनमे पी’ड़ित द्वारा स्थानीय थाना से लेकर पुलिस विभाग के आलाधिकारी तक विभिन्न माध्यमों से जा’न माल की गुहा’र लगाते देखें गए पर समय रहते पुलिस का’र्रवाई ना होने से मामलों में उदा’सीनता बरतने के फलस्वरूप उनकी ह’त्या हो गई.


