
SITAMARHI (ARUN KUMAR) : शांतिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली मनाए जाने को लेकर डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित जनप्रति’निधियो, समाजसेवियों आदि ने एक स्वर में कहा कि शां’तिपूर्ण एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में होली पर्व को संपन्न कराने को लेकर हम सभी जिला प्रशासन के साथ अपनी पूरी सह’भागिता निभाएंगे। उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों ने बैठक में अपने-अपने बहुमूल्य सुझा’व भी दिया। डीएम ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके बहुमूल्य सुझावों पर अमल किया जाएगा।

डीएम ने कहा कि सभी के सहयोग से जिले में उल्ला’सपूर्ण वातावरण में पूरी शांति एवम भाईचा’रे के साथ होली पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि असमाजिक एवम उपद्र’वी त’त्वों पर लगातार नज’र रखी जा रही है, धारा 107 के तहत काफी संख्या में प्राप्त प्रस्ता’वों पर बॉन्ड डाउन किया गया है।

जिला साइ’बर सेल सोशल मी’डिया पर लगातार नज’र बनाए हुए है, सोशल मी’डिया पर अफ’वाह फै’लाने वाले लोगो पर आईटी एक्ट के तहत कड़ी का’र्रवाई की जाएगी। डी’जे के इस्तेमाल करने वाले पर कड़ी का’र्रवाई की जाएगी। अवै’ध श’राब की बरा’मदगी को लेकर लगातार छा’पेमारी की जा रही है। पुलिस एवम उ’त्पाद की टीम को सक्रि’य कर दिया गया है।

एसपी अनिल कुमार ने कहा कि नेपाल के सीमावर्ती इलाकों पर विशेष निग’रानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवै’ध शरा’ब की धड़ प’कड़ को लेकर जिले में विशे’ष स्निपर डॉग को लगाया गया है, जो 4-5 फ़ीट जमीन के अंदर शराब को सूं’घ कर भी पता लगा लेगा।
डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने उपस्थित एसडीपीओ एवम उ’त्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि अवै’ध श’राब को लेकर लगातार छा’पेमारी एवम तला’शी अभि’यान चलाए। उन्होंने कहा कि सभी वरीय पदाधिकारी अपने-अपने सूचना तं’त्र को अधिक से अधिक सक्रिय कर दे ताकि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ससमय का’र्रवाई की जा सके।

सभी थाना प्रभारी लगातार ग’श्ती करेगे, सघन वाहन जाँ’च भी लगातार होती रहनी चाहिये। उन्होंने प्रखंडो के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने संबंधित प्रखंडो के सुदूर गाँव मे जाकर लोगो से मिले, स्थानीय जनप्रति’निधियो के साथ भी सम’न्वय बना कर रखें। डीएम ने कहा कि कोई भी पदाधिकारी बिना अनुमति के जिला मुख्यालय नही छो’ड़ेंगे। उन्होंने कहा कि होली के बाद अब थानों का भी नि’रीक्षण किया जायेगा.





