बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा पर कथित तौर पर धो’खाधड़ी का आ’रोप लगा है। एनआरआई सचिन जोशी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धो’खाधड़ी का आ’रोप लगाते हुए शि’कायत दर्ज’ करवाई है।
ऐसे में अब राज कुंद्रा का इस आ’रोप पर रिएक्शन आया है। कुछ वक्त पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि एनआरआई सचिन जोशी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खि’लाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में शि’कायत दर्ज करवाते हुए धो’खाधड़ी का आ’रोप लगा है।

इस बारे में राज कुंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ जैसा कि आप देख सकते हैं कि एक एनआरआई का चेक बाउंस हुआ है और उन्होंने अपना बकाया नहीं चुकाया है। ऐसे में वो अपने आप को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मीडिया की नजर में आने के लिए ऐसे आ’रोप लगाना ठीक नहीं है।’
ये पूरा मामला सोने का व्यापार करने वाली कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड (एसजीपीएल) से संबंधित है, जिसके शिल्पा और राज पूर्व निदेशक हैं। ऐसे में मुबंई में रहने वाले एक अनिवासी भारतीय व्यापारी सचिन जे. जोशी ने पुलिस में शि’कायत करते हुए दावा किया है कि इस कंपनी के नाम से उन्हें प्रलोभन देते हुए धो’खा दिया गया है। जोशी के शि’कायत के मुताबिक साल करीब 2014 में शुरू की गई एसजीपीएल की ‘सतयुग गोल्ड स्कीम’ द्वारा उन्हें धो’खा दिया गया है।
