स्टोरेज डिवाइस निर्माता कंपनी वेस्टर्न डिजिटल ने भारतीय बाजार में अपना नया पोर्टेबल हार्ड ड्राइव लॉन्च किया है। वेस्टर्न डिजिटल की इस 5TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव की आपकी हथेली में आसानी से फिट हो जाएगी।
वेस्टर्न डिजिटल की इस हार्ड ड्राइव को पासपोर्ट लाइन सीरीज के तहत पेश किया गया है और कंपनी का दावा है कि 5TB की साइज में यह सबसे पतला हार्ड ड्राइव है। कंपनी का दावा है कि बाजार में मौजूद अन्य 5TB की हार्ड ड्राइव की साइज, कंपनी की लेटेस्ट हार्ड ड्राइव की साइज से 30 फीसदी अधिक है।

वेस्टर्न डिजिटल की इस 5TB स्टोरेज वाली हार्ड ड्राइव की आपकी हथेली में आसानी से फिट हो जाएगी। इस ड्राइव में आप फोटोज, वीडियोज, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट स्टोर कर सकते हैं।
नई हार्ड ड्राइव तीन कलर वेरियंट में मिलेगा जिनमें ब्लैक, ब्लू और रेड शामिल हैं
