
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिला पुलिस ने होली पूर्व विशेष सत’र्कता बरतते हुए जिला पुलिस ने एक बैंक लू’ट की घटना को समयपूर्व विफ’ल करते हुए योजना को मूर्त रूप देने में जुटे 3 अप’राधियों को अस’लहो के साथ मौके से गिर’फ्तार कर लिया.

इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया की पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह को मोतीपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लू’ट की योजना को कार्यान्वित करने हेतु बैंक और उसके आसपास रे’की कर रहे अप’राधियों की जमाव’ड़े की सूचना प्राप्त हुई थी.

सूचना के सत्यापन उपरांत त्वरित का’र्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एसटीएफ के अधिकारी और एसटीएफ और मोतीपुर थाना की सश’स्त्र पुलिस बल को लेकर एक टीम का गठन करते हुए बैंक परिसर और उसके आसपास घेराबं’दी कर सत’र्कता बरतते हुए सादे लिबास में टीम के पुलिसकर्मियों को तै’नात कर दिया गया. निग’रानी के दौरान तीन युवकों को सं’दिग्ध गति’विधियों में चि’न्हित करते हुए हिरा’सत में ले लिया गया.

गिर’फ्तार युवकों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया की वे सभी पंजाब नेशनल बैंक में लू’टपाट की योज’ना बना कर रे’की करने आये थे. तला’शी के दौरान इनके पास से दो देशी क’ट्टा, 4 राउंड जिन्दा कार’तूस और 03 मोबाइल बरा’मद किया गया है. गिर’फ्तार अप’राधियों की पहचान पूर्वी चम्पारण के कुड़िया निवासी किशुन चंद्र पासवान उर्फ़ किन्द कुमार, पिपरा निवासी सुरेंद्र कुमार और चापटोला निवासी अरुण कुमार (सभी पूर्वी चम्पारण के पिपरा थाना क्षेत्र निवासी) के रूप में की गई है.

एसएसपी ने बताया की गिर’फ्तार किशनचंद्र पासवान उर्फ़ किन्द पासवान गायक है और खुद की एलबम रिलीज़ करने हेतु पैसा जुटाने के उद्देश्य से अप’राध की दुनिया में कदम रखा था. एसएसपी जयंत कांत ने बताया की गिर’फ्तार आरोपियों के मुजफ्फरपुर और पूर्वी चम्पारण जिले के थाना में इनके आप’राधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति बयान और बरा’मद मोबाइल के सी’डीआर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तला’श में छा’पेमारी कर रही है.





