
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : एसएसपी ने दिशा निर्देश पर जिले में ह’त्या, लू’ट, डकै’ती समेत कई गं’भीर आप’राधिक मामलों का आरो’पित कु’ख्यात मुरब्बा गि’रोह के सरगना को एक बड़े आपरा’धिक वा’रदात को अंजा’म देने से पूर्व ही धर दबो’च लिया गया. जिले के आधा दर्जन थाना में दर्ज ह’त्या, लू’ट, डकै’ती जैसे गं’भीर मामलों में नामजद वां’छित फ’रार चल रहा था.

इस सम्बन्ध में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया की आप’राधिक गि’रोह बना कर ह’त्या, लू’ट, ड’कैती जैसी गंभी’र वा’रदात को अंजा’म देने वाला मुरब्बा नामक आप’राधिक गि’रोह का सर’गना धर्मेन्द्र कुमार उर्फ़ मुरब्बा किसी बड़ी लू’ट की घट’ना को अंजा’म देने के उद्देश्य से अहियापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति में आने वाला है. सूचना के सत्या’पन उपरांत पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार और पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान के ने’तृत्व में अहियापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मुकेश कुमार, सुभाष चंद्र सिंह और अहियापुर थाना के सश’स्त्र पुलिस बल के साथ उक्त स्थल की घेराबं’दी कर धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ मुरब्बा को गिर’फ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार आरोपी ने कई मामलों में होनी संलि’प्तता स्वी’कारते हुए गि’रोह में शामिल अपने कई साथियों के नाम ठि’काने पुलिस को बताये हैं, जिसके आधार पर पुलिस टीम छा’पेमारी में जुटी है.
एसएसपी जयंत कांत ने बताया की पुलिस के ह’त्थे चढे मुरब्बा पर अहियापुर थाना में वर्ष 2019 में डकै’ती, ह’त्या और लू’ट, कुढ़नी थाना में आ’र्म्स ए’क्ट समेत ड’कैती के योजना, मीनापुर व सदर थाना में लू’ट और ह’त्या और औराई थाना में डकै’ती के मामलों में नाम’जद प्राथ’मिकी द’र्ज है.

जानकारी के अनुसार कु’ख्यात मुरब्बा गि’रोह का सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ मुरब्बा पर 2016 में तत्कालीन एसएसपी विवेक कुमार ने सी’सीए लगाने के प्रस्ताव अनुशंसित कर तत्कालीन जिलाधिकारी के पास भेजा था. 13 अप्रैल 2016 को गायघाट प्रखंड नाजिर पंकज कुमार से 20 लाख रूपए की लू’ट, बस कंपनी के कैशियर संजय कुमार की लू’ट के दौरान ह’त्या, बस चालक मो. फिरोज पर गो’लीबारी, गल्ला व्यवसायी संतोष ह’त्याकां’ड, बाइक एजेंसी के कर्मचारी मधुरंजन कुमार की ह’त्या सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लू’ट व ह’त्या कां’ड में वह वां’छित रहा है.

अहियापुर के धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुरब्बा को पुलिस आ’दतन अप’राधी मानती है. बताया जाता है की मुरब्बा पुलिस का’र्रवाई के दौरान गि’रफ्तार होने पर जे’ल जाने के बाद अक्सर ही वह दां’व-पें’च लगाकर ज’मानत छू’ट जाता है और बाहर आकर लू’ट, ह’त्या, डकै’ती जैसी सं’गीन अ’पराध को अंजा’म देता है. धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ मुरब्बा अपना गि’रोह बनाकर विगत 5 वर्षो से शहर से लेकर देहाती क्षेत्र में लगातार लू’ट व आप’राधिक वा’रदातों को अंजा’म देता रहा है.

मुरब्बा गि’रोह में उसके खास विवेक उर्फ बिट्टू उर्फ बंटी, रोहित, रंजीत व नवीन के अलावा लगभग एक दर्जन युवक शामिल बताये जाते हैं. 14 नवम्बर 2016 को कुढ़नी के अकराहां पुल के पास से स्कार्पियो पर सवार मुरब्बा गि’रोह के 9 अप’राधियों के साथ गि’रोह के सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ़ मुरब्बा को पुलिस ने गिर’फ्तार किया था, जिस दौरान कई मामलों का उद्भे’दन किया गया था.



