
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिला पुलिस की तत्परता से को’र्ट में गवा’ही देने जा रहे एक गवाह की जा’न बच गई. दिलचस्प यह है की पिता की ह’त्या मामले में ग’वाही देने जा रहे एक युवक की ह’त्या की सुपा’री उसके अपने ही दो सगे भाइयों ने दी थी. सु’पारी कि’लर द्वारा ग’वाह की ह’त्या मुशहरी से लेकर कोर्ट परिसर के बीच में मौका देख कर करने की यो’जना थी. गिर’फ्तार सुपा’री कि’लर ने यह खुलासा पुलिस के समक्ष किया है.

मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने बताया की सहायक पुलिस अधीक्षक पूर्वी अमितेश कुमार को सु’पारी किलर द्वारा कोर्ट परिसर या उसके आसपास किसी व्यक्ति की ह’त्या की मंशा से अप’राधियों के आने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही मुशहरी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के साथ सश’स्त्र पुलिस बल को क्षेत्र में सत’र्कता बरतते हुए जां’च के आदेश दिए गए. मुशहरी थानाध्यक्ष ने अप’राधियों की टो’ह में रोहुआ पेट्रोल पंप के समीप वाहन जां’च अभि’यान चलाया गया, जिस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन सं’दिग्ध युवकों को संदे’ह के आधार पर जां’च पड़ताल करते हुए तला’शी ली गई. तला’शी के दौरान तीनों युवकों के पास 02 लोडे’ड देशी पि’स्टल, 7 राउंड जिन्दा कार’तूस, और 2 मोटरसाइकिल ज’प्त किया गया.

गिर’फ्तार अपरा’धियों की पहचान जिले के पियर थाना के हत्था ओपी क्षेत्र के मुन्नी बंगरी निवासी सोनू उर्फ़ जाबिद, ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा टोली निवासी रौशन कुमार, काँटी थाना क्षेत्र के सिरसिया खुर्द निवासी मो. नजरुद्दीन के रूप में की गई. पुलिस पूछताछ के दौरान जो कहानी सामने आयी वह हैरत कर देने वाली है. पिता की ह’त्या मामले में गवाह पियर थाना के हत्था ओपी क्षेत्र के मुन्नी बंगरी निवासी नजरे आलम की ह’त्या करने की सु’पारी उसके ही सगे भाई मो. कैसर और मो. शोएब ने डेढ़ लाख रूपए में दी थी.

ह’त्या की सु’पारी कैसर ने अपने दामाद सोनू उर्फ़ जाबिद को दी थी और अप’राधियों को हथि’यार भी मुहैया कराया था. एडवांस के तौर पर 15 हजार रूपए देते हुए कैसर और शोएब ने बाकि पैसे काम के बाद देने की बात कही थी. मो. कैसर के दामाद सोनू उर्फ़ जाबिद ने ही अपरा’धियों को जुटाया था. गिरफ्तार सुपारी किलर व अपरा’धियों की निशानदे’ही पर सु’पारी देने वाले मो. कैसर और मो. शोएब को भी गिर’फ्तार कर लिया गया.

एसएसपी ने बताया की गिरफ्तार नजरुद्दीन के खि’लाफ काँटी थाना में आ’र्म्स एक्ट समेत लू’ट, ड’कैती व चो’री की मामले द’र्ज हैं वही रौशन के खि’लाफ भी ब्रह्मपुरा थाना में मामला दर्ज है, वही अन्य के आप’राधिक इति’हास का पुलिस पता लगाने में जु’टी है.

एसएसपी ने बताया की गिर’फ्तार आरो’पियों के स्वी’कारोक्ति ब’यान से ह’त्या की सा’जिश का खुला’सा हुआ है, साथ ही इनके बयान के आधार पर इनके द्वारा का’रित दूसरे मामलों का खु’लासा होने की संभावना है. पुलिस टीम इनके आप’राधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है. अपराधियों के स्वी’कारोक्ति ब’यान के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तला’श में छा’पेमारी कर रही है.
