सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठ’गने वाले एक सैन्यकर्मी को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुरुवार की शाम बेला थाना क्षेत्र से गि’रफ्तार कर लिया। गि’रफ्तार जवान मुजफ्फरपुर का ही रहने वाला सुनील कुमार राय है, जो सेना के ऑर्डिनेंस काेर का जवान है। सुनील तथा एक अन्य दीपक के खि’लाफ महंथ मनियारी के रहने वाले पुष्पराज ने बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुष्पराज ने बताया कि दीपक उसके गांव का ही रहने वाला है। नवंबर-दिसंबर 2019 में मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में सेना की भर्ती रैली हुई थी। इस दौरान सुनील व दीपक ने दर्जन भर युवकों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर दो से ढाई लाख तक रुपए लिए थे।

पुष्पराज ने बताया कि उनके झांसे में आकर उसने भी ढाई लाख रुपए दिए। बहाली नहीं होने पर रुपए मांगे तो सुनील और दीपक टालमटोल करने लगे। किसी तरह ठ’गी के शि’कार अन्य युवकों ने सुनील काे धीरनपट्टी गांव में बातचीत करने के लिए बुलाया जहां रुपए लौटाने में सुनील की आनाकानी करने पर हंगामा होने लगा। स्थानीय लाेगाें से सूचना मिलने पर पहुंची बेला थाने की पुलिस ने सुनील को गि’रफ्तार कर लिया।
थाने लाकर तलाशी लेने पर उसके पास से सेना का आई कार्ड, कैंटीन का स्मार्ट कार्ड तथा कुछ अन्य कागजात बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान सुनील ने एक अन्य सेना के जवान के बारे में बताया जिसके माध्यम से वह ठगे गए युवकों के संपर्क में आया था। सुनील के गि’रफ्तार होने की जानकारी मिलने पर आधा दर्जन अन्य युवकों ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई।
