इनफिनिक्स ने लंबे समय से चर्चा में बने एस5 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, दमदार बैटरी और मिड रेंज वाला प्रोसेसर मिला है। इसके अलावा इस फोन में गेमिंग लवर्स के लिए दमदार डिस्प्ले भी दिया गया है।
कंपनी ने इनफिनिक्स एस 5 प्रो के चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है। इस फोन की सेल 13 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।

कंपनी ने इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2220 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी 35 एसओसी और चार जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इनफिनिक्स ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का लो-लाइट सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिला है।
