सोनी टीवी पर पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. मगर केबीसी के नाम पर ठ’गी करने वाले एक गिरोह का दिल्ली पुलिस ने भंडाफो’ड़ किया है. पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह के तीन लोगों को गि’रफ्तार करने में सफलता पाई है, जिनका मास्टरमाइंड पाकिस्तान में बैठकर साजिश को अंजाम दे रहा था.
दिल्ली के नजफगढ़ की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि कौन बनेगा करोड़पति लॉटरी स्कीम के नाम पर उनसे लगभग 45 लाख रुपये ठ’ग लिए गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करके उन खातों का पता लगा लिया, जिनमें पैसों की लेनदेन की गई थी.

इनके माध्यम से पुलिस बद’माशों तक पहुंच गई. पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि ये गैं’ग लगभग साल भर पहले से चल रहा था. इनकी जालसाजी में भारी संख्या में लोग आए होंगे.
पुलिस के अनुसार, लेकिन यह पहला मौका है, जब ठ’गों ने केबीसी के नाम पर ठ’गी करने के लिए अड्डा पाकिस्तान में बनाया है.’ पाकिस्तान से ठ’गी से इस अड्डे को चलाने का भंडाफोड़ दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध निंयत्रण शाखा ने किया है.
