भारत का लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशन शेयर चैट एक कानूनी फं’दे में फं’सा हुआ नजर आ रहा है। भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के बाद अब दक्षिण भारत की भी एक म्यूजिक कंपनी लहरी म्यूजिक ने शेयर चैट पर कॉपीराइट का मुकदमा द’र्ज कराया है।
लहरी रिकॉर्डिंग कंपनी ने आ’रोप लगाया है कि शेयर चैट अपने उपभोक्ताओं को उनकी अधिकृत सामग्री को अपने प्लेटफार्म से डाउनलोड करने का मौका दे रहा है। कंपनी का आ’रोप है कि इससे उनकी कंपनी को आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है। इसी मामले को लेकर लहरी रिकॉर्डिंग कंपनी ने बेंगलुरु के यशवंतपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर द’र्ज कराई है।

पुलिस ने भारतीय कॉपीराइट अधिनियम 1957 के सेक्शन 63 और भारतीय ट्रेडमार्क अधिनियम 1999 के सेक्शन 102 के अंतर्गत शेयर चैट पर मुकदमा दर्ज किया है। टी-सीरीज डिजिटल और लीगल के मुखिया नीरज कल्याण कहते हैं, ‘टी-सीरीज ने पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय में शेयरचैट के खि’लाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है।
माननीय उच्च न्यायालय की आज्ञा के बावजूद शेयरचैट अपनी आदत के अनुसार अभी भी इन आ’पराधियों गतिविधियों में शामिल है। वह हमारे कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करके अदालत के आदेश की अवमानना कर रहे हैं। उल्लंघन के खि’लाफ हमारी शुरुआत से ही शून्य सहिष्णुता की नीति रही है।
