बॉलीवुड अदाकारा दिशा पाटनी स्टाइलिश होने के साथ ही काफी बोल्ड भी हैं। अक्सर ही वो अपने ग्लैमरस लुक में नजर आ जाती हैं।
कल रात मुंबई में हुई फिल्म मलंग की सक्सेस पार्टी में पहुंची दिशा अपने चहेते ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं। जिसे देख हर कोई उनके लुक की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा है। फिल्म मलंग की सफलता की पार्टी में पहुंची दिशा पाटनी ने मरून रंग की शार्ट ड्रेस कैरी की थी।

फुल स्लीव और डीप राउंड नेक बॉडीकॉन ड्रेस में दिशा का लुक कमाल दिख रहा था। वहीं इस शानदार ड्रेस के साथ स्ट्रैपी ब्लैक रंग की हील मैच की गई थी। बालों में लाइट कर्ल और मरून शेड के आई मेकअप के साथ दिशा का परफेक्ट फिगर तारीफें बटोरने के लिए काफी था।
इस सक्सेस पार्टी में पहुंचे आदित्य रॉय कपूर ने दिशा के साथ पेयर करते हुए मरून रंग की टीशर्ट पहनी थी। जिसमें वो हमेशा की तरह हैंडसम नजर आ रहे थे।
