कोरोना वाय’रस को लेकर बिहार में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज-सिनेमा हॉल बं’द, डॉक्टरों की छुट्टि’याँ र’द्द 

Deepak Kumar

PATNA (ARUN KUMAR) : कोरोना वाय’रस को लेकर राज्य सरकार ने आगामी 31 मार्च तक सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला किया है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए बताया कि राज्य भर में चल रही सीबीएसई की परीक्षायें जारी रहेंगी. इसके अलावा स्कूलों में बाकी परीक्षाएं रोकने का आग्रह भी किया गया है. शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक हा’ई ले’वल बैठक बुलाई थी जिसमें कई अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहे.

Deepak Kumar3

बैठक खत्म होने के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर मीडिया को कोरोना वाय’रस के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. मुख्य सचिव श्री कुमार के अनुसार, सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज, कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक 31 मार्च तक बं’द रहेंगे. सरकारी स्कूल में पड़ने वाले बच्चों के मिड डे मील का पैसा डीएनटी के माध्यम से बच्चों के माता-पिता के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा. इसके अलावा 31 मार्च तक राज्य के सभी सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.

Coronavirus Outbreak

महामा’री की तरह फ़ै’ल रहे कोरोना वाय’रस के मद्देनजर राज्य भर में सभी सिनेमा हॉल भी बं’द रहेंगे. बड़े हॉल की बुकिंग भी 31 मार्च तक नहीं की जा सकेगी. सभी अस्प’तालों में आई’सीयू, वेंटिलेटर और बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. बिहार में अभी तक 142 लोग संदि’ग्ध पाए गए जिसमें से 73 को जांचोपरांत डि’स्चार्ज कर दिया गया है. इस दौरान दीपक कुमार ने बताया, बिहार दिवस कार्यक्रम 21-22 मार्च तक र’द्द कर दिया गया है.

add १

बिहार से लगने वाली सभी बॉर्डर पर सघन जां’च की जाएगी. अस्प’ताल में बेडों की संख्या बढ़ा दी गई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया, ‘जितने तरह के स्पोर्ट्स, कल्चरल फेस्टिवल यथासंभव स्थ’गित किए जाएंगे. साथ ही सरकारी पार्क और चिड़ियाघर भी बंद रहेंगे. दीपक कुमार ने कहा कि ‘बिहारवासियों से अपील है कि घर में ही रहें और सीमित गति’विधियां ही जारी रखें. वहीं सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों को ऑल्ट’रनेट दिन पर बुलाया जाए.’

St_Xaviers_2020_SM_1

इससे पहले बुलाई गई बैठक में नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर इंत’जामों का जायजा लिया. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि कोरोना से बचा’व के लिए क्या क्या तैयारियां की गई हैं? इससे संक्र’मित मरी’जों के इलाज और ब’चाव में कोई को’ताही नहीं बर’ती जाए. लोगों के बीच जाग’रूकता फैलाने की हरसंभव कोशिश की जाए. कोरोना वाय’रस को लेकर नेपाल सहित पड़ोसी इलाकों में तैयारियों का जायजा लिया गया.

PMCH

बिहार के सबसे बड़े अस्प’ताल पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) में कार्यरत सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों र’द्द कर दी गयी है. पीएमसीएच में कोरोना वायरस का एक संदि’ग्ध मरी’ज इला’जरत है, जिसको आइसो’लेशन वार्ड में रखा गया है. इला’जरत व्यक्ति समस्तीपुर का रहने वाला विनोद कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही विनोद दुबई से वापस समस्तीपुर अपने घर आया था.

Tarunabha_15

वहीं दूसरी ओर राज्य के सभी जिलों में चलने वाले लगभग डेढ़ लाख आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी रो’क लगा दी गई है. सरकार का यह फैसला अगले आदेश तक लागू रहेगा. इसके साथ ही 14 मार्च को पटना में होने वाले ‘बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव’ कार्यक्रम भी बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने र’द्द कर दिया है. मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य सचिव श्री कुमार ने कहा कि राज्य में अभी तक कोरोना वाय’रस का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

11

हालांकि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अल’र्ट मोड पर है और इससे निप’टने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में अबतक कुल 142 मरीज ऑब्ज’र्वेशन पर थे. इनमें से 73 को डि’स्चार्ज कर दिया गया है. मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य के प्रमुख अस्प’तालों पीएमसीएच, एम्स और आईजीआईएमएस को 100 अतिरिक्त बेड के लिए निर्देश दे दिया गया है. राज्य के अन्य अस्प’ताल को भी आ’पात स्थिति से निप’टने के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

sub1DPS_25X33_2Ad_1

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading