मोटोरोला ने बजट रेंज वाले मोटो ई6एस स्मार्टफोन को नए कलर वेरिएंट के साथ दोबारा लॉन्च किया है। यूजर्स अब इस फोन को Peacock ब्लू और Sunrise रेड कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में एचडी प्लस मैक्स विजन डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम जैसे फीचर्स दिए हैं।
मोटोरोला ने अब तक मोटो ई6एस के नए कलर वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही हैं कि दोनों वेरिएंट को बजट रेंज में रखा जाएगा।

मोटोरोला ने इस फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस मैक्स आईपीएस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1560 x 720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 2 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हिलियो पी22 का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड पाई 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यूजर्स को इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
