एक ओर जहां पूरी दुनिया में को’रोना वा’यरस से लड़ रही है, वहीं सोमवार को अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग पर है’कर्स ने ह’मला बोल दिया है। है’कर्स ने अमेरिकी स्वास्थ्य विभाग की साइट को है’क करके अपने कब्जे में लिया और को’रोना वा’यरस लेकर अफवाह फैलाई, हालांकि अब वेबसाइट विभाग के कब्जे में है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक है’कर्स ने को’रोना वा’यरस को लेकर अफ’वाह फैलाने के लिए है’किंग को अंजाम दिया था। है’किंग की भनक लगते ही अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक्शन लिया और साइट को अपने कब्जे में किया। इसके फौरन बाद राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि विभाग के अधिकारियों को सर्वर में है’किंग का संदेह तब हुआ, जब उन्हें को’रोना को लेकर एक झू’ठी रिपोर्ट साइट पर दिखाई दी। इसके बाद उनकी टीम ने तुरंत एक्शन लिया और सर्वर को है’कर्स से मुक्त कराया।