ओप्पो ने Oppo Reno 3 के ग्लोबल वेरिएंट को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया है। यूजर्स को इस फोन में मीडियाटेक प्रोसेसर, एचडी डिस्प्ले और शानदार कैमरा मिला है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस वेरिएंट की भारत में लॉन्चिंग को लेकर जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने अब तक रेनो 3 के ग्लोबल वेरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। उम्मीद की जा रही हैं कि इस वेरिएंट की कीमत मिड प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी 90 चिपसेट और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7 पर काम करता है।
यूजर्स को इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
