टेलीविजन सीरियल ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से चर्चाओं में आई अभिनेत्री स्मृति खन्ना जल्द ही मां बनने जा रही हैं। स्मृति खन्ना की प्रेग्नेंसी को नौ महीने का समय हो गया है। अब वो कभी भी अपने बच्चे को इस दुनिया में ला सकती हैं। इसे लेकर स्मृति खुद भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं।

स्मृति ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया है। स्मृति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्मृति इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को काफी एन्ज्वॉय कर रही हैं। इसकी बानगी उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है।

स्मृति सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से स्मृति ने बताया है कि उनका नौवां महीना चल रहा है। और वो अपने बेबी का वेलकम करने के लिए तैयार हैं।

स्मृति ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीर साझा की हैं। तस्वीरों में स्मृति बेहद खुश नजर आ रही हैं। स्मृति इन तस्वीरों में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। तस्वीर के साथ स्मृति ने कैप्शन में लिखा है, ‘हाई गोलू’। इसी के साथ उन्होंने बताया है कि ये उनका नौवां महीना चल रहा है। जिसे वो बेहद एन्ज्वॉय कर रही हैं।
