साल 2019 की दुनिया भर में सबसे ज्यादा सराही गई कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ को अब सिनेमाघरों के बाद मोबाइल पर देखा जा सकेगा। अमेजॉन प्राइम वीडियो इस फिल्म को अपने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए कोरियाई और अंग्रेजी सब्टाइटल के साथ अपने प्लेटफॉर्म पर 27 मार्च से प्रसारित करने के लिए तैयार है।
अच्छी बात यह है कि हिंदी भाषियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से प्राइम वीडियो की तरफ से इस फिल्म को हिंदी में डब करके भी प्रसारित किया जा रहा है।

सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल पटकथा और सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म की शीर्ष चार श्रेणियों में ऑस्कर जीतकर फिल्म ‘पैरासाइट’ ने ऑस्कर के इतिहास में अपना नाम बड़े अक्षरों में लिख दिया है। यह फिल्म एक परिवार के चार बेरोजगार लोगों की कहानी है।
इस परिवार के एक बेटे को परिवार के अच्छे भविष्य की आशा में ट्यूशन देने की नौकरी कराने का फैसला लिया जाता है। वह अपने परिवार की जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेकर उस शहर के सबसे अमीर आदमी के यहां इंटरव्यू देने के लिए जाता है।
वहां उसकी मुलाकात उस घर की सबसे खूबसूरत युवा औरत से होती है। इन दोनों की मीटिंग के दौरान ही कई अनहोनियों का जन्म होता है। बोंग जून हो के निर्देशन में बनी और उन्हीं की लिखी इस फिल्म को भारतीय सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज किया गया था।क्योंकि यह फिल्म मूल रूप से कोरियाई भाषा में ही रिलीज हुई थी। हिंदी भाषियों का ख्याल रखते हुए अब इस फिल्म को हिंदी में डब करके मोबाइल पर रिलीज किया जा रहा है।
