बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। इन दिनों देश को’रोना वा’यरस से जूझ रहा है। ऐसे में रवीना टंडन ने इस पर भी अपनी राय रखी है।

को’रोना वा’यरस के चलते टॉयलेट पेपर की कमी हो गई है। इसी को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है। रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में बीडेट की बिक्री पर कमेंट करते हुए कहा, ‘आखिरकार। स्वच्छता पर सीखने के लिए कठिन सबक। टिशू रोल पर अब कम दबाव बनेगा, पेड़ भी कम कटेंगे। मूल चीजों की तरफ वापस लौट रहे हैं। लोटा जिंदाबाद।’
भारत वर्तमान में को’रोना वा’यरस के दूसरे स्टेज में है। को’रोना वा’यरस को लेकर हर बॉलीवुड स्टार अपने तरीके से जागरुकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
