सैमसंग ने एम सीरीज के तहत भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 लॉन्च कर दिया है जो कि पिछले साल लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एम20 का अपग्रेडेड वर्जन है। गैलेक्सी एम21 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम है।
सैमसंग के इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत में आपको 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगी। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत कंपनी ने अभी नहीं बताई है। फोन की बिक्री 23 मार्च से अमेजन और कंपनी की साइट से होगी।

फोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसके अलावा गैलेक्सी एम21 में Exynos 9611 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-G72 MP3 GPU मिलेगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट है
