इनोवेटिव एवं पोर्टेबल डिजिटल गैजेट्स के नाम से जानी जाने वाली घरेलू कंपनी पोरट्रॉनिक्स ने भारत में स्मार्ट ताला लॉन्च किया है जिसे बायोलॉक नाम दिया गया है। पोरट्रॉनिक्स से इस बायोलॉक की खासियत यह है कि यह फिंगरप्रिंट से खुलेगा और महज 30 मिनट की चार्जिंग में इसकी बैटरी 6 महीने तक का बैकअप देगी।

पोरट्रॉनिक्स के इस स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें दरवाजों को लॉक करने से लेकर बैग्स, सूटकेस और बाइक आदि शामिल हैं। इसकी खासियत यह भी है कि अब पासवर्ड भूल जाने या चाबियां खोने का कोई झंझट नहीं, बायोलॉक का उपयोग करने के लिए किसी एप्लिकेशन या ब्लूटूथ कनेक्शन की भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह लॉक आपके फिंगरप्रिंट से ही खुलेगा।
इस लॉक में आप 40 फिंगरप्रिंट्स तक जोड़ सकते हैं। फिंगरप्रिंट की स्पीड को लेकर कंपनी ने कहा है कि लॉक को खोलने में केवल 0.5 सेकेंड का समय लगता है। बायोलॉक एक एलईडी इंडिकेटर के साथ आता है।
