को’रोना वा’यरस इस समय अपने चरम पर है। इस वा’यरस की स्थिति को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने देश के अधिकतर शहरों को लॉकडाउन कर दिया है। साथ ही निजी कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है।
ऐसे में लोग अपने घर से काम कर रहे हैं, जबकि जो घर से काम नहीं कर रहे हैं, वह छुट्टी पर हैं। यही वजह है कि डाटा की खपत एकदम से बढ़ गई है। साथ ही नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी दबाव पड़ रहा है।

इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर अमेजन प्राइम, यूट्यूब और फेसबुक ने वीडियो क्लाविटी को कम कर दिया है। कंपनियों के इस कदम से डाटा कम खर्च होगा।
अमेजन प्राइम ने कहा- यूजर्स कम वीडियो क्वालिटी के साथ देख सकेंगे कंटेंट कंपनी का कहना है कि को’रोना वा’यरस के कारण अधिकतर लोग अपने घर में हैं। यही वजह है कि डाटा की खपत तेजी से बढ़ी है। तो ऐसे में हमारे इस कदम से टेलीकॉम कंपनियों थोड़ी राहत मिलेगी। साथ ही नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर कम दबाव पड़ेगा।
यूट्यूब ने भी वीडियो क्वालिटी कम कर दी है। अब यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर SD क्वालिटी के साथ वीडियो देख सकेंगे। कंपनी के मुताबिक, यूजर्स को 14 अप्रैल तक एसडी क्वालिटी के साथ वीडियो देखने को मिलेंगी। वहीं, गूगल के प्रवक्ता ने कहा है कि हम सरकार और नेटवर्क ऑपरेटर्स के साथ मिलकर काम करेंगे।

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर पड़ते दबाव को ध्यान में रखकर अपनी वीडियो की बिटरेट को कम कर दिया है। कंपनी का कहना है कि हमने भारत में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो की बिटरेट को अस्थायी तौर पर कम की है, जिससे नेटवर्क पर ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा।
लोगों के घरों में रहने से डाटा की खपत तो बढ़ी है, लेकिन इससे वीडियो स्ट्रीमिंग को बहुत फायदा हुआ है।
वीडियो के साथ-साथ गेमिंग इंडस्ट्री भी बूम पर है। घर पर होने के कारण लोग जमकर वीडियो गेम खेल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन वीडियो गेमिंग में 10 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, वहीं यूट्यूब गेमिंग में 15 फीसदी की वृद्धि हुई है।
