मुजफ्फरपुर-छपरा की सीमा पर स्थित रेवाघाट पुल पर बुधवार सुबह ट्रक व पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए रेलिंग पर अटक गई। पिकअप अगर एक इंच और आगे खिसकती तो गंडक में जा गिरती। रेलिंग पर अटकी पिकअप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
पहला ट्रक पिकअप से टकराने के बाद दूसरे ट्रक से भिड़ गया। दुर्घटना में तीनों वाहनों पर सवार चालक व खलासी बाल-बाल बच गए। चालकों को हल्की चोट लगी है। जानकारी के अनुसार रेवाघाट पुल पर सुबह में सरैया से मकेर की तरफ जा रही चिप्स लदी पिकअप सामने से आ रहे बालू लोड ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी की तरफ जा लटकी। वहीं ट्रक सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। पुल पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों के आड़े तिरछे हो जाने के कारण कुछ देर तक स्वतः एनएच 102 जाम हो गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची मकेर पुलिस ने वाहनों को साइड करवा कर आवागमन शुरू करवाया। बाद में क्रेन मंगवाकर पुल की रेलिंग पर लटकी पिकअप को भी निकलवाया।