
NEW DELHI : देश में कोरो’ना का संक’ट लगातार बढ़ता जा रहा है, इस भ’यावह बी’मारी के चलते आर्थिक पहिये की गति लगभग रु’क गई है। हाल ही में कैब एग्रीगेटर उबर ने अपने कर्मचारियों की छं’टनी की थी। जिसके बाद अब ओला ने राइड्स, फाइनें’शियल सर्विसेज और फूड बिजनेस से 1,400 कर्मचारियों की छं’टनी करने की घोषणा कर दी है। जिसके पीछे रेवे’न्यू में बीते दो महीने में दर्ज की गई 95 फीसदी की गि’रावट है।

OLA के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि “वर्तमान में जो हालात है, उसमें व्यवसाय के लिए आगे की भवि’ष्यवाणी करना मुम’किन नहीं है, इस सं’कट का प्रभा’व निश्चित रूप से व्यापार पर लंबे समय तक रहने वाला है” इस वाय’रस का नतीजा हमारे उद्योग के लिए बहुत क’ठिन रहा है, पिछले 2 महीनों में कंपनी के रेवेन्यू में 95 प्रतिशत की क’मी आई है। उन्होंने आगे कहा कि इस सं’कट ने पूरे भारत में हमारे लाखों ड्राइवरों और उनके परिवारों की आजी’विका को प्रभा’वित किया है।”

बता दें, पिछले कुछ हफ्तों में, Uber, Zomato और Swiggy जैसे कई कंपनियों की तरफ से छं’टनी की घो’षणा की गई है। Zomato ने अपने 4,000-कर्मचारियों में से 13 प्रतिशत को कम कर दिया है,जबकि Swiggy ने कहा कि यह 1,100 कर्मचारियों को क’म करेगी। वहीं अब उबर वै’श्विक स्तर पर 3,000 लोगों की छं’टनी कर रहा है और इस कदम से भारत में भी लोगों के रोजगार पर अ’सर पड़ने की उम्मीद है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले साल ओला ने 350 कर्मचारियों को नौकरी पर रखा था। जिसके बाद अब 1400 कर्मचारियों को निका’लने की घो’षणा की गई है।

हालांकि जिन लोगों को नौकरी से नि’काला गया है, उन्हें 3 महीनें तक पूरी सै’लेरी दी जाएगी। वहीं इन लोगों के 31 दिसंबर तक मैडि’कल, ला’इफ इंश्यो’रेंस की भी सु’विधा दी जाएगी। बता दें, देश भर में कोरो’ना वाय’रस के संक्रमण का ख’तरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सरकार ने देश भर में 31 मई 2020 तक के लॉ’कडाउन की घो’षणा की है, और इसमें देश की अग्रणी कैब सर्विस प्रदाता कंपनी Ola ने 160 शहरों में अपनी कैब सर्विस को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है।







